Mossad Chief का Qatar दौरा क्या किसी बड़ी डील का है संकेत?

इजराइल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास जंग के बीच बीते हफ्ते इजराइल के जासूसी संगठन मोसाद चीफ डेविड बार्निया और पूर्व चीफ योसी कोहेना ने खाड़ी मुल्क कतर का सीक्रेट दौरा किया था. यह दौरा गाजा पट्टी में हमास की ओर से बंधक बनाए गए इजराइली नागरिकों को लेकर किया गया था.येरूशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, मोसाद चीफ बार्निया ने कतर का दौरा किया था. वह मोसाद के पूर्व प्रमुख कोहेन के साथ निजी विमान से कतर गए थे. इस दौरान मोसाद के चीफ और एक्स चीफ ने कतर सरकार के कई अधिकारियों से मुलाकात की थी.हालांकि, इस दौरान उनके साथ गए इजराइली प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों ने कोई खुलासा नहीं किया है.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited