MP में Damoh के एक स्कूल में धर्मांतरण का 'धंधा' !

Damoh School Conversion: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के गंगा जमुना स्कूल में हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने के विवाद के बाद अब धर्मांतरण का मामला भी सामने आया है.कहा जा रहा है कि तीन शिक्षकों ने यहां अपने सरनेम के आगे खान लगाना शुरू कर दिया था. ये परिवर्तन स्कूल जॉइन करने के बाद देखा गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देश के बाद जब जांच शुरू हुई तो राज्य बाल आयोग की टीम भी निरीक्षण करने स्कूल पहुंची, जांच में ये पाया गया कि महिला प्राचार्य और दो महिला शिक्षिकाएं जॉइनिंग के बाद कन्वर्ट हुई हैं और उन्होंने अपने सरनेम के आगे खान लगाना शुरू कर दिया.