MP के Dhar में Muslim शख्स ने किया Dharmaparivartan,Shoaib बने Sanat

यूपी के मुजुफ्फरनगर के रहने वाले एक मुस्लिम शख्स जिनका नाम शोएब था उन्होंने धर्मपरिवर्तन कर हिंदू धर्म अपना लिया है. शोएब ने एमपी के धार में बाकायदा हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक हिंदू धर्म में वापसी की और अब अपना नाम शोएब से राज गुप्ता रख लिया.