मध्य प्रदेश में सभी एग्जिट पोल के अनुमानों को पलटते हुए बीजेपी ने प्रचंड बहुमत की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। रूझानों के मुताबिक बीजेपी 160 सीटें जीतती नज़र आ रही है। वहीं कांग्रेस जो इस बार मध्य प्रदेश में सत्ता पलटने का मंसूबा पाले बैठी थी उसे जोरदार धक्का लगा है। कमलनाथ की अगुवाई में कांग्रेस का पतन राज्य में उनके सियासी भविष्य पर सवाल उठा गया है। वहीं एक जोड़ी है जो मध्य प्रदेश की राजनीति में छा गई है। ये जोड़ी है शिवराज और महाराज की।