मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के लिए मोहन यादव के नाम का ऐलान होने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। बता दें कि मध्य प्रदेश चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद से नए मुख्यमंत्री को लेकर कई नामों पर चर्चा थी। हालांकि विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम के ऐलान के बाद उन तमाम चर्चाओं पर विराम लगा है। बता दें कि मोहन यादव उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को 12941 वोटों से हराया था। मोहन यादव को आरएसएस का भी काफी करीबी माना जाता है। वे साल 2013 में पहली बार विधायक बनेंगे और शिवराज सिंह चौहान की सरकार में शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।