MP के Power Minister Pradhuman Singh Tomar ने क्यों खाई नंगे पाँव रहने की कसम?

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपनी विधानसभा की खराब सड़कों से इतने निराश हो गए हैं कि उन्होंने जूते-चप्पल त्याग दिए हैं। शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि जब तक सड़कें बन नहीं जातीं तब तक वो जूते और चप्पल नहीं पहनेंगे।#TimesNowNavbharatOriginals#BarefootMinister

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited