मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपनी विधानसभा की खराब सड़कों से इतने निराश हो गए हैं कि उन्होंने जूते-चप्पल त्याग दिए हैं। शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि जब तक सड़कें बन नहीं जातीं तब तक वो जूते और चप्पल नहीं पहनेंगे।#TimesNowNavbharatOriginals#BarefootMinister