मध्य प्रदेश के श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल जो अक्सर अपने बयानों और अपने रवैये की वजह से विवादों में रहते हैं.सत्ता के नशे में चूर बाबू जंडेल कई बार सारी मर्यादाएं लांघ जाते हैं ये भूल जाते हैं कि वो संविधान की शपथ ले चुके हैं. बाबू जंडेल एक बार फिर विवादों में हैं और इस बार वजह है महिला थाने से बदतमीजी और उन्हें भद्दी गालियां देना. वायरल हो रहा Congress विधायक का Audio सुनिए