Muhammad bin Abdul Karim Issa को Ajit Doval ने भारत क्यों बुलाया?

Uniform Civil Code के मुद्दे पर चल रही बहस के बीच सऊदी अरब के एक बड़े नेता Muhammad bin Abdul Karim Issa भारत दौरे पर आए हैं. उन्होंने NSA Ajit Doval के साथ मंच शेयर किया. मोहम्मद अब्दुलकरीम अल-ईसा मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव हैं. जो मक्का स्थित मुसलमानों का है प्रभावशाली संगठन है. ईसा उदार इस्लाम के समर्थक माने जाते हैं और युवा उनकी बात को गंभीरता से लेते हैं.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited