Mukesh Khanna ने हमारे खास शो Digital Talk में कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय दी. Bollywood में हिंदू धर्म के अपमान पर भी उन्होंने अपनी राय दी. Adipurush में हिंदू धर्म के किरदारों के साथ छेड़छाड़ पर उन्होंने कहा कि जब तक ऐसी फिल्मों के खिलाफ लोग नहीं बोलेंगे तक तब ऐसा होता रहेगा.PM Modi पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश को ऐसे ही PM की जरुरत है.Mukesh Khanna On Bollywood Adipurush Contoversy:Hindu Dharma के अपमान पर क्यों गुस्साए 'शक्तिमान'?#TimesNowNavbharatOriginals#DigitalTalk