Mukhtar Ansari के ख़ास गुर्गे Jeeva को हुई थी उम्रकैद कि सजा! ऐसे रची थी BJP नेता की हत्या की साज़िश

बीजेपी के क़द्दावर नेता रहे ब्रह्मदत्त द्विवेदी की साल 1997 में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड से सारा देश थर्रा उठा था। इस हत्याकांड में शामिल रहे शूटर जीवा की लखनऊ में हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited