Mukhtar Ansari की बहु Nikhat Bano को 6 महीने के बाद मिली जमानत!

यूपी के चित्रकूट के रगौली जेल में पिछले 6 महीने से बंद निकहत बानो को आखिरकार रिहा कर दिया गया है. चित्रकूट में 10 फरवरी को छापेमारी के क्रम में निकहत बानो पर गंभीर आरोप लगे थे. उनपर अपने पति से अवैध तरीके से जेल में मिलने का आरोप लगाया गया था.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited