मुंबई में अपनी लिव इन पार्टनर का कत्ल कर उसके टुकड़े कर मिक्सी में पीसने और कुत्तों को खिलाने वाले हैवान मनोज साने ने पुलिस के आगे अजीबोगरीब थ्योरी रखनी शुरू कर दी है। लेकिन इन झूठों की कलई खुल चुकी है। मुंबई पुलिस के सामने सरस्वती की बहनें पहुंच गई हैं।