Mumbai के Mira Road Society में बकरा लाने पर छिड़ा विवाद, लगाए गए 'Jai Shri Ram' के नारे

Mumbai के Mira Road की एक Society में एक परिवार दो बकरे ले आया. जैसे ही दो लोग बकरे लेकर लिफ्ट से निकले, तो लिफ्ट के पास लगे कैमरे में ये घटना कैद हो गई. वीडियो सामने आते ही सोसाइटी के नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया और जमकर जय श्री राम के नारे लगाए गए. इस बीच मुस्लिम परिवार का क्या कहना है जानिए.