Mumbai Police के पास आया धमकी भरा कॉल,Seema को PAK नहीं भेजा तो होगा 26/11 जैसा हमला"!

सीमा हैदर को लेकर मुंबई पुलिस को धमकी भरा कॉल आया है। कॉलर ने उर्दू भाषा में कहा है कि अगर सीमा हैदर वापस पाकिस्तान नहीं आई तो भारत का नाश होगा। कॉलर ने मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में कॉल करके धमकी दी कि 26/11 जैसे आतंकी हमले के लिए तैयार रहना। ये कॉल 12 जुलाई को मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को आई जिसके बाद इस मामले की जांच की जा रही है।वहीं, इससे पहले पाकिस्तान के एक कबायली समूह से जुड़े डाकुओं ने धमकी देते हुए कहा था कि यदि सीमा को वापस नहीं भेजा गया तो पाकिस्तान में रहने वाली हिंदू महिलाओं का बलात्कार कर हत्या कर दी जाएगी