Murti के नीचे से निकल रहा था Bhakt, बीच में फंस गया !

MP के Amarkantak Mandir का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है.वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति मंदिर में लगी हाथी की मूर्ति के नीचे पेट के सहारे निकल रहा होता है. जैसे ही वो मूर्ति के नीचे से आधा पार होता है, वो बीच में ही फंस जाता है. वो ना इधर का रहता है और ना उधर का. वो निकलने की काफी कोशिश करता है लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी असफल रहता है.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited