Muslim और BJP के बीच दूरी पाट पाएंगे Modi Mitra ?

2024 में बीजेपी हैट्रिक मारने की तैयारी में है.पार्टी की कोशिस है कि वो 2014 और 2019 से बेहतर प्रदर्शन करे.बीजेपी इसके लिए कई प्लान पर काम कर रही है. बीजेपी की कोशिश है कि वो अपने साथ अल्पसंख्य मुसलमान वोटर्स को भी ज्यादा से ज्यादा अपने साथ जोड़े. यही वजह है कि बीजेपी का अल्पसंख्यक मोर्चा इन दिनों देश भर में मोदी मित्र बना रहा है. मोदी मित्र उन लोगों को बनाया जा रहा है जो बीजेपी से नहीं जुड़े हैं और ना ही फिलहाल बीजेपी की सदस्यता लेना चाहते हैं.22 जून को उत्तर प्रदेश के देवबंद में मोदी मित्र सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में अल्पसंख्य मुस्लिम समाज के लोग जुटे.