Muslim लड़के-Hindu लड़की का Mandir में Nikkah
हिमाचल प्रदेश में शिमला के सत्यनारायण मंदिर में एक जोड़े का निकाह पढ़ा गया. बताया जा रहा है कि जिस मंदिर में निकाह हुआ उस मंदिर को विश्व हिंदू परिषद संचालित कर रहा है. मंदिर परिसर में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जिला कार्यालय है.मंदिर परिसर में बने हॉल में ही मौलवी, वकील और दोनों पक्षों के लोग इकट्ठा हुए और यहीं पर मौलवी ने दोनों का निकाह पढ़वाया और वकील की देखरेख में सभी रस्में पूरी की गई.दोनों परिवारों की रजामंदी से मंदिर के हॉल में ये निकाह करवाया गया.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited