Muslim से Hindu बनी Seema Haider की 'चंद्रयान प्रतिज्ञा' !

भारत ने चांद पर इतिहास रच दिया है. भारत चांद पर जाने वाला चौथा देश और दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला पहला देश बना चुका है.इस बीच पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर ने चंद्रयान की कामयाबी पर प्रतिज्ञा की ही कि वो हर साल 23 अगस्त को व्रत रखेगी।