Muslim युवती से प्यार करने वाले Manohar की हत्या पर मुसलमानों का फूटा गुस्सा

हिमाचल प्रदेश के चंबा में Hindu युवक Manohar की हत्या पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. मनोहर हत्याकांड के विरोध में वहां के स्थनीय मुसलमान भी सड़कों पर उतर आए हैं. बता दें कि जिस मुस्लिम लड़की से मनोहर प्यार करता था उस लड़की के परिवारवालों पर मनोहर की हत्या का आरोप है. मनोहर की हत्या कर उसके शव के 8 टुकड़े कर बोरे में फेंक दिए गए थे.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited