Muslim देश Qatar में FIFA World Cup विवादों में क्यों घिरता जा रहा? पूरा काला सच जानिए| World News

FIFA World Cup 2022 Qatar की मेजबानी में खेला जा रहा है. जहां विवाद खत्म ही नहीं हो रहा है. हर रोज एक अलग विवाद नजर आ रहा है. कतर में कई चीजों पर पाबंदी है और वहां के नियमों में भी सख्ती है. अब कतर से कुछ पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार की भी खबरें सामने आ रही हैं.अमेरिकी पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया गया था.जाकिर नाइक का विवाद तो पहले ही उसका पीछा कर रहा है.