प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाहने वाले तो वैसे बहुत सारे हैं लेकिन दुबई के एक मुस्लिम कलाकार ने पीएम और उनके संसदीय क्षेत्र काशी के लोगों को एक ऐसा गिफ्ट दिया, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है.... अकबर नाम के एक मुस्लिम कलाकार ने मोदी के जीवन पर आधारित 44 पेंटिंग्स की प्रदर्शनी उनकी कर्मभूमि यानी काशी में लगाई है.#TimesNowNavbharatOriginals