Muslims Migrants क्यों बन रहे हैं Europe में विवाद की वजह ?

Muslims Migrants क्या Europe के गले की हड्डी बन रहे हैं ? इस हिंसा के बाद फ्रांस के मूल नागरिकों और मुस्लिम शरणार्थियों के बीच की खाई बढ़ती जा रही है. मुस्लिम प्रवासियों को यूरोप में रोकने की मांग तेज हो गई है. हालांकि फ्रांस में हुए इस ताजा हमले से पहले ही यूरोप की सियासत में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है और धुर दक्षिणपंथी पार्टियां जो प्रवासियों के विरोध में हैं उनकी लोकप्रियता बढ़ने लगी है. दरअसल यूरोप में मुस्लिम प्रवासियों की वजह से संकट बढ़ रहा है जो बड़ी संख्या में यूरोप में शरण ले रहे हैं.