Muslims Migrants क्या बन रहे हैं France के गले की हड्डी ?

Muslims Migrants क्या France के गले की हड्डी बन रहे हैं ? एक बढ़िया लोकतंत्र बनने के लिए फ्रांस हमेशा इस बात पर गर्व करता है कि वहां किसी धर्म, नस्ल या फिर जाति के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाता. इसलिए उसने खुले दिल से मुस्लिम शरणार्थियों को भी अपने देश में आने दिया. यूरोप की बात करें तो सबसे ज्यादा 9 प्रतिशत मुसलमान फ्रांस में हैं. विशेषज्ञों का अनुमान है, कि 2050 तक फ्रांस में मुसलमानों की संख्या जर्मनी या ब्रिटेन से ज्यादा हो जाएगी. लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि फ्रांस में बाहर से आए मुस्लिम शरणार्थी विवादों का गढ़ है. जो इस्लाम के नाम पर कट्टरपंथ को बढ़ावा देते हैं.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited