Muslims के बीच पैठ बनाने के लिए Modi Mitra पर क्यों है BJP को भरोसा ?

Muslims के बीच पैठ बनाने के लिए Modi Mitra पर BJP को बहुत भरोसा है. 2024 का चुनावी किला फतह करने के लिए बीजेपी ने मुस्लिम समुदाय के पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों पर ध्यान देना शुरू किया है. देश की 14 फीसदी मुस्लिम आबादी को अब तक विपक्षी पार्टियों का सबसे मजबूत वोट बैंक माना जाता है लेकिन अब बीजेपी ने इसमें भी सेंध लगाने के लिए अनूठी रणनीति तैयार की है. बीजेपी ने अगले लोकसभा चुनाव के लिए ऐसी 65 सीटें तलाशी हैं, जहां मुस्लिम आबादी 30 फीसदी या उससे अधिक है. वहां "मोदी मित्र" के जरिए बीजेपी हर मुसलमान के घर तक मोदी सरकार की नीतियों का संदेश पहुंचाएगी

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited