Muzaffarnagar में Encounter के डर से गले में तख्ती डाल थाने पहुंचा अपराधी

यूपी के Prayagraj में उमेश पाल हत्याकांड के बाद जिस तरह से एक-एक कर अतीक के गुर्गों का सफाया हो रहा है. उन्हें एनकाउंटर में ढेर किया जा रहा है उसके बाद से यूपी में बदमाश,अपरधी, माफिया और बड़े से बड़े बाहुबली को भी अपनी मौत का डर सता रहा है. यूपी में अपराधियों की खैर नहीं है.हाल ही में यूपी के मुजफ्फरनगर में Encounter के डर से लूट का आरोपी बदमाश अपने हाथ में अपराध से तौबा करने और योगी जी मुझे माफ करना लिखी तख्‍ती लेकर थाने पहुंच गया.