Muzaffarnagar Hindu Conversion:यूपी के मुजफ्फरनगर में 10 साल पहले लापता हुआ एक बच्चा जो धर्म से हिंदू था उसे बरामद कर लिया गया है. परिवार का आरोप है कि बच्चे का जबरन धर्म परिवर्तन हुआ है और उसका हिंदू नाम बदलकर मोहम्मद उमर रख दिया गया.जांच में पता चला कि आधार कार्ड पर बच्चे का धर्म हिंदू है जबकि मुस्लिम नाम मोहम्मद उमर. बच्चे के पिता का कहना है उनके बेटे का जबरन धर्मांतरण कराया गया है.हालांकि बच्चे का कुछ और ही कहना है