Narco Test के जरिए Aaftab उगलेगा श्रद्धा के कत्ल का सच !

दिल्ली के Shraddha Murder Case में आरोपी Aaftab अमीन पूनावाला को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब आफताब का नार्को टेस्ट कराने की तैयारी हो रही है.इस टेस्ट के लिए आरोपी की सहमति की जरूरत होती है. ये एक लंबा प्रोसेस है, जिसमें कई टेस्ट कराने होते हैं. दिल्ली पुलिस का कहना है कि आफताब की निशानदेही पर अभी वारदात में इस्तेमाल हथियार, श्रद्धा का फ़ोन, वारदात के वक़्त पहने गए कपड़े और कई चीजें बरामद करनी हैं, जिसके लिए उसकी रिमांड की जरूरत है.