सोशल मीडिया पर इस पाकिस्तानी युवक का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में शख्स ने कहा “न तो अब नवाज शरीफ चाहिए और ना ही बेनजीर चाहिए… हमें तो… या अल्लाह केवल मोदी जैसा पीएम चाहिए, जो यहां के लोगों को सीधा कर दे. इस वीडियो को पाकिस्तानी यूट्यूबर सना अमजद ने शेयर किया है.