National Security Advisor Ajit Doval की Oman यात्रा के पीछे की क्या है वजह ?
National Security Advisor Ajit Doval की Oman यात्रा पर पहुंचे. मस्कट में उन्होंने ओमान के शीर्ष नेता Sultan Haitham Bin Tarik से मुलाकात की. यह मुलाकात अल बराका पैलेस में हुई. सुल्तान हैसम और डोभाल ने द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तार से चर्चा की. दोनों ने साझा हित के विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. इस दौरान डोभाल ने ओमान के नेता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक लिखित संदेश सौंपा. जिसमें दोनों देशों के बीच संबंधों के विभिन्न पहलूओं का उल्लेख था.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited