Navnit Rana ने खेला गरबा,ये अंदाज पहले कभी देखा नहीं होगा

महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा का गरबा करते हुए वीडियो खूब वायरल हो रहा है. नवनीत राणा ने गरबा खेलने का वीडियो खुद ट्विटर पर शेयर किया है. नवनीत ने लिखा- 'नवरात्रि में रास गरबा खेल कर आनंद लिया. नवरात्रि में देशभर में गरबे और दुर्गा पूजा की धूम रहती है.'#TimesNowNavbharatOriginals #NavnitRana #NavneetRanaGarba

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited