Naxal Attack Dantewada chhatisgarh जवानों पर हमले की साजिश रचने में साथ कौन ?
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला हुआ है. इस हमले में 10 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए हैं. डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड फोर्स के जवान एक ऑपरेशन से लौट रहे थे इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने जवानों के वाहन को IED से उड़ा दिया. हमला दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में अरनपुर-समेली के बीच हुआ. नक्सलियों ने IED ब्लास्ट में सुरक्षा बलों के वाहन को उड़ा दिया. जवानों को निशाना बनाने के लिए बड़ी संख्या में विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया था. धमाके के बाद सामने आई तस्वीरें बेहद दहशत पैदा करने वाली हैं.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited