Nepal Earthquake: नेपाल में क्यों बार-बार हिलती है धरती ? भारत के लिए कितनी बड़ी खतरे की घंटी ?

Nepal Earthquake Update:नेपाल में 3 अक्टूबर की रात को आए शक्तिशाली भूकंप ने दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत को हिलाकर रख दिया. भूकंप का केंद्र नेपाल के जजरकोट का लामिडांडा इलाका था. इस भूकंप के चलते जजरकोट में सबसे ज्यादा तबाही हुई है. नेपाल से भूकंप में अबतक 150 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.मरने वालों आंकड़ काफी बढ़ सकता है. ये कोई पहला मौका नहीं है जब नेपाल में भूकंप ने तबाही मचाई हो. नेपाल में पिछले एक महीने में तीन बार भूकंप आया है. साल 2015 में 7.8 तीव्रता के भूकंप ने नेपाल में भारी तबाही मचाई थी. इस दौरान करीब 9 हजार लोग मारे गए थे. नेपाल में जब-जब भूकंप आता है, इसका असर दिल्ली-NCR और पूरे उत्तर भारत पर जरूर पड़ता है. ऐसे में आइए जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर नेपाल में बार-बार भूकंप क्यों आता है?

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited