Nepal Plane Crash के चश्मदीदों ने घटना के बारे में क्या बताया? | Pokhara Plane Crash Video | Hindi News
Nepal Plane Crash: नेपाल के पोखरा (pokhara plane crash) में 15 जनवरी को एक बड़ा विमान हासदा (plane crash) हो गया. इसमें , 68 पैसेंजर और 4 क्रू मेंबर्स समेत 72 लोग सवार थे. यती एयरलाइन्स (Yeti Airlines) का ये विमान काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग से महज 10 सेकेंड पहले हादसे (nepal plane crash) का शिकार हो गई. प्लेन में आग लग गई और वह खाई में जा गिरा. हादसे में अब तक 68 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.#nepalplanecrash#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited