Nepal Prime Minister Pushpa Kamal Dahal Prachanda किस बात पर हो गए PM Modi के फैन ?
Nepal Prime Minister Pushpa Kamal Dahal Prachanda भारत दौरे पर हैं. वे PM Narendra Modi से मिले और दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत के आर्थिक और विकास परिदृश्य में शानदार बदलाव को देखकर बेहद खुश हूं. वैश्विक दक्षिण को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने जो आवाज बुलंद की है और जी-20 और एससीओ की अध्यक्षता में भारत ने जो पहल की हैं उनके लिए मैं उनकी तारीफ करता हूं.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited