Nepal के रास्ते हिंदुस्तान में कैसे घुसी Seema Haider?

पाकिस्तान से Nepal के रास्ते अवैध रूप से भारत आने वाली Seema Haider पर शक की सूई गहराती जा रही है. आखिर सीमा कैसे नेपाल के रास्ते हिंदुस्तान पहुंची.माना जा रहा है कि सीमा की भारत आने में किसी ने मदद जरूर की थी।