रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने कहा है कि Subhash Chandra Bose अविभाजित भारत के पहले प्रधानमंत्री थे और उस वक्त उन्होंने ब्रिटिश शासन से स्वतंत्र आजाद हिंद सरकार का गठन किया था. राजनाथ ने ये भी कहा कि देश को आजादी मिलने के बाद बोस के योगदान को नजरअंदाज कर दिया गया या उसे कमतर करके आंका गया.#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals