Netaji Subhash Chandra Bose ने किसे कहा था कि वो अंग्रेजों के हाथों बिकने के लिए तैयार हैं? | Sushant Sinha

Selected speeches of Subhas Chandra Bose किताब में 1941 के दौर में सुभाष चंद्र बोस कहते हैं कि भारत में ब्रिटिश सरकार ने MN ROY जैसे कम्युनिस्ट नेताओं का भी भरपूर इस्तेमाल किया जो अपने आपको ब्रिटिश सरकार के हाथों बेचने तक को तैयार थे। नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने जिस MN ROY के बारे में ये बात कही थी वो कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के संस्थापकों में से एक थे।#TimesNowNavbharatOriginals#TnnOriginal