New Delhi Declaration G-20 Summit 2023: इस तरह PM Modi ने दुनिया में मनवाया अपना लोहा

New Delhi Declaration G-20 Summit 2023- इस तरह PM Modi ने दुनिया में मनवा लिया अपना लोहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 समिट के दूसरे सत्र की शुरुआत में जब ये ऐलान किया कि 'नई दिल्ली G-20 लीडर्स डेक्लरेशन' पर सभी देशों की सहमति बनी है और वह इसे मंजूर करने की घोषणा करते हैं तो पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. यह एक ऐसी घोषणा थी जिस पर दुनियाभर की नजरें टिकी हुई थीं, क्योंकि रूस-यूक्रेन युद्ध के साए में भारत में हो रहे इस जी-20 समिट में यह मेजबान देश की एक कूटनीतिक परीक्षा भी थी. जिसमें न केवल भारत सफल हुआ बल्कि भारत के इस कूटनीतिक कौशल को देखकर दुनिया दंग भी रह गई. यह सफलता भारत ने ऐसे समय में पाई जब एक तरफ अमेरिका और यूरोपीय देश इस बात पर अड़े थे कि जॉइंट स्टेटमेंट में यूक्रेन युद्ध के लिए रूस की कड़े से कड़े शब्दों में निंदा की जाए. जबकि रूस और चीन यह चाहते थे कि युद्ध का जिक्र ही न हो.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited