New Parliament Building Inauguration: PM Narendra Modi क्या नया लॉन्च करने वाले हैं?
New Parliament Building Inauguration - PM Narendra Modi 28 मई को नई संसद का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम काफी भव्य होने वाला है. लेकिन इसे लेकर राजनीति भी खूब हो रही है. दरअसल विपक्षी पार्टियां राष्ट्रपति से नए संसद भवन परिसर का उद्घाटन कराने की मांग कर रही हैं. यही वजह है कि कांग्रेस समेत 20 विपक्षी दलों ने संसद भवन के नए परिसर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया है. वहीं 25 ऐसे राजनीतिक दल हैं जो इस समारोह में हिस्सा लेंगे. नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में आकर्षण का मुख्य केंद्र सत्ता के हस्तांतरण के प्रतीक 'सेंगोल' है जिसे विधि विधान के साथ लोकसभा स्पीकर के आसन के पास स्थापित किया जाएगा.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited