28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं. लेकिन इससे पर इस प्रोग्राम पर जमकर राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस सहित 19 विपक्षी पार्टियों ने इस समारोह को बायकॉट करने का ऐलान कर दिया. हालांकि, अब इस लिस्ट में कई और पार्टियां शामिल हो गई हैं. विपक्ष की मांग है कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के हाथों ही होना चाहिए. लेकिन इतने बड़े स्तर पर विरोध के बावजूद कुछ राजनीतिक दल उद्घाटन समारोह में शामिल होने का फैसला कर लिया है.