नए संसद भवन कई वजहों से चर्चा में है. इनमें से एक वजह सेंगोल भी है. यह सनातन संस्कृति में राजदंड का प्रतीक है, जिसे "शिंगोले" या सेंगोल कहते हैं. नए संसद भवन में यह प्रयागराज के संग्रहालय से निकलकर लोकसभा अध्यक्ष के आसन के समीप लगाया जाना है. हिंदुस्तान के इतिहास में सत्ता स्थानांतरण के समय यह राजदंड राजपुरोहित की तरफ से नए राजा को दिया जाता था.