New Zealand में गायों पर टैक्स लगाने के पीछे है पर्यावरण बचाने का ये कारण | Jacinda Ardern
Updated Oct 17, 2022, 10:13 PM IST
न्यूजीलैंड में गायों पर टैक्स लगाने की तैयारी हो चुकी है. गायों के गैस छोड़ने और डकार मारने पर टैक्स लगाया जा रहा है. इस टैक्स के फैसले के समर्थन में खुद प्रधानमंत्री जैसिंडा आर्डर्न हैं. #NewZealand #TNNOriginal #TImesNowNavbharatOriginal