News Ki Pathshala | Sushant Sinha | Canada के एक लेटेस्ट सर्वे से बढ़ी Trudeau की टेंशन
कनाडा में जस्टिन ट्रूडो की पॉपुलरिटी इस तरह से गिर रही है, कि कनाडा में पिछले 50 साल में इतनी पॉपुलरिटी किसी और प्रधानमंत्री की नहीं गिरी है। कनाडा के एक लेटेस्ट सर्वे Ipsos poll के मुताबिक अगर कनाडा में आज चुनाव हो जाएं तो विपक्ष के नेता Pierre Poilievre की पार्टी 39% वोट के साथ चुनाव जीत जाएंगे। जबकि जस्टिन ट्रूडो की पार्टी को सिर्फ 30% वोट ही मिलेंगे।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited