दिल्ली भगवान भरोसे ही है ये बात आज खुद भगवान ने ही साबित कर दी. क्योंकि जिन्हें दिल्ली के लिए कुछ करना था वो तो कुछ नहीं पाए. भगवान को ही आना पड़ा और आज बारिश हुई तो दिल्ली की हवा कुछ साफ हुई. नहीं तो लोगों ने तो उम्मीद ही छोड़ दी थी. और सब भगवान भरोसे बैठे गए थे.