दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal को शराब घोटाले में ED के सामने पेश होना था। पूरी तैयारी हो चुकी थी। सबको लग रहा था कि केजरीवाल ईडी के सवालों के जवाब देने जाएंगे। लेकिन केजरीवाल खेल कर गए।केजरीवाल चिट्ठी लिखकर एमपी में चुनाव प्रचार के लिए निकल गए। जैसे ईडी के सवालों से उन्हें कोई मतलब ही ना हो।#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginal#hindinews#ed#arvindkejriwal..