News Ki Pathshala | Sushant Sinha | G20 के बाद हिंदुस्तान बनेगा दुनिया का बादशाह
Updated Sep 8, 2023, 10:43 PM IST
पहली बार भारत उस G-20 सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है जो दुनिया में सबसे ज्यादा पावरफुल है और इस ताकत का अंदाजा आप इस बात से लगाइए कि दुनिया के 85% GDP G-20 देशों का कब्जा है.दुनिया के 75 % ग्लोबल ट्रेड G-20 के देश करते हैं.दुनिया की दो तिहाई आबाजी G-20 देशों में बसती है।