गाजा के अस्पताल पर हुए हमले के बाद अब आगे क्या होगा, क्योंकि युद्ध का दायरा बड़ा होता जा रहा है। दुनिया भर के इस्लामिक देशों में इजराइल के खिलाफ गुस्सा भड़क रहा है। इस गुस्से को ईरान अलग ही लेवल पर पहुंचाने में जुटा है। ईरान ने तो इस्लामिक देशों से इजराइल को तेल सप्लाई बंद करने को भी कहा है। वैसे ये पहली बार नहीं है कि जब इजराइल को तेल सप्लाई रोकने की बात कही जा रही है। अरब देश 50 साल पहले भी ऐसा कर चुके हैं।