Isreal- Hamas के युद्ध में Iran के कूदने की पहली वजह तो ये है कि हमास पर इजराइल के हमले के बाद इस्लामिक देशों में एकता नहीं दिखी। ऐसे में ईरान के पास ग्लोबल इस्लामिक लीडर बनने का मौका है। इसलिए ईरान को युद्ध में दिलचस्पी है इजराइल-हमास युद्ध के जरिए ईरान अमेरिका से अपनी दुश्मनी भी निभा रहा है। पूरी इलाके में ईरान ही ऐसा देश है जिस से अमेरिका की बातचीत नहीं है।