News ki Pathshala:PM Modi के वो 'कवच' जो Qatar में 8 भारतीयों को मौत से बचाएंगे !

News ki Pathshala:Qatar की एक कंपनी में कार्यरत आठ पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों (Indian Navy Officers Detained) को जासूसी के एक कथित मामले में 26 अक्टूबर को दोहा की एक स्थानीय अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी। भारत सरकार ने फैसले पर हैरानी जताई और कहा है कि सभी कानूनी विकल्प तलाशे जा रहे हैं.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited